क्रिया से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


क्रिया (Verb) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(31) 'बात' से नामधातु बनेगा?
(A) बताना
(B) बाताना
(C) बतवाना
(D) बतियाना
उत्तर- (D)

(32) 'मेघ बरसने लगा' में किस तरह की क्रिया का प्रयोग हुआ हैं?
(A) पूर्वकालिक
(B) संयुक्त
(C) नामधातु
(D) प्रेरणार्थक
उत्तर- (B)

(33) निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें पूर्वकालिक क्रिया नहीं हैं?
(A) वह खाकर विद्यालय जाता है।
(B) वह खाकर टहलता हैं।
(C) वह खाकर नहाता हैं।
(D) वह लेटकर खाता है।
उत्तर- (D)

(34) निम्नलिखित वाक्यों में से किसमें नामधातु का प्रयोग हुआ हैं?
(A) चाय ठंडी हो गई है थोड़ा गरमा देना।
(B) उनकी कहानी समाप्त हो गई है।
(C) प्रदूषण काफी बढ़ गया हैं।
(D) पेड़-पौधे सूख चुके हैं।
उत्तर- (A)

(35) प्रेरणार्थक किया के कितने रूप होते हैं?
(A) दो
(B) चार
(C) छह
(D) सात
उत्तर- (A)

(36) क्रिया सामान्यतया वाक्य में.....का काम करती हैं?
(A) उद्देश्य
(B) विधेय
(C) अव्यय
(D) क्रियार्थक संज्ञा
उत्तर- (B)

(37) 'मुख्य क्रिया' और 'सहायक क्रिया' ये दोनों किस क्रिया के अंतर्गत आती हैं?
(A) पूर्वकालिक
(B) सामान्य
(C) संयुक्त
(D) प्रेरणार्थक
उत्तर- (C)

(38) इनमें से किस वाक्य की क्रिया विध्यर्थक हैं?
(A) मेरा नाम मनोज तिवारी है।
(B) आप कौन-सा काम करते हैं।
(C) वह घर से निकलने ही वाला है।
(D) माता-पिता की सेवा करो।
उत्तर- (B)

(39) वह क्रिया, जो सामान्य अवस्था की हो जिसमें संभावना अथवा आज्ञा का भाव नहीं हो। क्रिया कहलाता हैं?
(A) साधारण क्रिया
(B) संभाव्य क्रिया
(C) आज्ञार्थक क्रिया
(D) अकर्मक क्रिया
उत्तर- (A)

(40) जिस क्रिया में संभावना अर्थात अनिश्चय, इच्छा अथवा संशय पाया जाय, वह कहलाता हैं?
(A) साधारण क्रिया
(B) संभाव्य क्रिया
(C) आज्ञार्थक क्रिया
(D) अकर्मक क्रिया
उत्तर- (B)